Scorpion biting Treatment (बिच्छू के काटने का इलाज )
treatment for scorpion bite in ayurveda
बिच्छु के काटनें पर, जन्हाँ बिच्छु ने काटा हो उसके विपरीत कान में नमक के घोल ( Saturated Solution ) की चार बूंदें डालें, इससे अति शीघ्र आराम होगा, इस घोल को बिच्छु के दवारा काटे गये स्थान पर लगाएं और एक बूंद पीलें.
घोल बनाने की विधि –
पानी में नमक डालते जाएँ और हिलाते जाएँ जब नमक डालते डालते हिलानें पर घुलना बंद हो जाये तो यह संतृप्त घोल बन जाता हे,
(1) . एक भाग नमक पाँच भाग पानी में मिलाकर काजल की तरह आँख में लगाने से बिच्छु का जहर तुरंत उतर जाता हे , ये घोल लगाने से कीड़े मकोड़े के काटे भी ठीक हो जाते हें,
(2). दो गिलास गर्म पानी में चार चम्मच नमक मिला कर जिस जगह बिच्छु ने काटा हो उसे उस पानी में डुबों दें या उस पर कपड़ा भिगोकर रखें, इससे बिच्छु के काटने पर होने वाली जलन और पीड़ा में आराम मिलता हे,
Garlic Treatment (लहसुन)-
(1) एक गाँठ लहसुन का रस तीन चम्मच शहद में मिलाकर खाएं, तथा आधा चम्मच नमक, छ कली छिला हुआ लहसुन, दोनों को पिस कर बिच्छू के दवारा काटे गये स्थान पर लेप करें, बिच्छु का विष नष्ट हो जायेगा, जैसे ही आराम मिले लेप को धोलें,
(2) लहसुन और आमचूर को पिस कर बिच्छु दवारा काटे गये स्थान पर लगादें आराम होगा,
Radishes Treatment (मुली)-
(1) मुली के टुकड़े पर नमक लगाकर बिच्छु के दवारा काटे गये स्थान पर रखने से वेदना शांत हो जाती हे, जो हमेशा मुली खाया करते हें उनपर बिच्छु का विष कम प्रभाव करता हे,
(2) रोगी को मुली खिलाना चाहिए और दंश स्थान पर मुली का रस लगाना चाहिए,
Mint Treatment (पोदीना)-
बिच्छु के काटने पर पोदीने का लेप करें और पानी में पिस कर पिलायें, इससे बिच्छु का जेहर उतर जायेगा,
Alum Treatment (फिटकरी)-
बिच्छु के द्वारा काटे गए स्थान पर फिटकरी पानी में पिस कर लेप करें,
Apple Treatment (सेब)-
सेब को चटनी की तरहां पिस कर लेप करें और सेब खिलाएं,