Quantcast
Channel: BHARAT YOGI
Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

Identify your special qualities

$
0
0
पने खास गुणों को पहचानें

अपने ख़ास गुणों को पहचानने और तय करने के आठ तरीके  हैं, इससे आपको ये पता लगजाएगा की आप में जन्म से ही कुछ अलग करने की काबलियत हे,

1. आप हमेशा उस काम में सर्वश्रेष्ठ और सबसे सुखी होंगे, जिसे करना आपको पसंद हे, यदि आप आर्थिक दृष्टी से शक्षम हो तो, आप उसे बिना Sallery  ( तनख्वा ) के भी करना चाहेंगे, वो चीज आप के सर्वश्रेष्ठ रूप को बाहर निकालती हे, और वो खास काम करते हुए आपको बहुत ज्यादा आनन्द मिलता हे,

2. आप इसे इस तरह करते हें आपमें इस शेत्र में स्वाभाविक काबलियत नजर आती हे,

3.  इसी गुण से जीवन में अब तक आपको ज्यादातर सफलता और ख़ुशी मिली हे, बचपन से ही इसे करना आपको पसंद था और इसकी वजह से आपको सबसे बड़े पुरुस्कार और प्रशंशा मिली हे,

4. यह एसी चीज हे, जिसे सीखना और करना आपके लिए आसान था, इसे सीखना इतना आसन था की आप भूल ही चुके हें की इसे आपने कब और कहाँ सिखा था, आपने तो एक दिन वह काम खुद को आसानी से करते हुए पाया,

5. इसमें आपका मन लगता हे, यह आपको आकर्षित और मंत्रमुग्ध करता हे, आप इसके बारे में सोचना पसंद करते हें, पढना पसंद करते हें बाते करना पसंद करते हें, और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लगाते हें, यह आपको उसी तरहां आकर्षित करता हे जिस तरहां शमा पतंगे को आकर्षित करती हे,

6. आप इसके बारे में सीखना पसंद करते हें, और आप जिन्दगी भर इसमें बेहतर बनते जाते हें, आपमें इस शेत्र में सच मुच कुछ ख़ास करने की गहरी इच्छा होती हे,

7. जब आप इसे करते हें, तो वक्त ठहर सा जाता हे, आपमें बिना खाए या सोये लम्बे समय तक इसे करने का गुण होता हे,

8. जिस काम के लिए आप सबसे ज्यादा उपयुक्त हें, उस शेत्र के विशेषज्ञों की आप सच मुच प्रशंशा करते हें, आप उनके जैसा बनना चाहते हें, उनके आस पास रहना चाहते हें, और हर तरह से उनका अनुसरण करना चाहते हें, 

अगर उपर दिए गये वर्णन किसी चीज पर लागू होते हें, जो आप इस वक्त कर रहे हें, या जिसे आप अतीत में कर चुके हें, तो यही वो काम – आपके “ह्रदये” की इच्छा हे जिसे करने के लिए आपको इस पृथ्वी पर भेजा गया हे,

Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

Trending Articles