Quantcast
Channel: BHARAT YOGI
Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

best networking business ideas for success

$
0
0
Networking Business plan In Hindi

नेटवर्किंग business में कामयाब होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण plans 
यंहा पर Networking ( नेटवर्किंग ) की सबसे अच्छी रणनीति बताई जा रही हे, सन्गठन की कोई महत्वपूर्ण कमेटी चुनें और उसमें अपनी इच्छा से काम करने की पहल करें, एसी कमेटी चुनें, जिसके सदस्यों से आप जान पहचान बढ़ाना चाहते हों, एसी गतिविधियों वाली कमेटी चुनें, जिसकी बदोलत आप महत्वपूर्ण लोगों के सम्पर्क में आयें, सन्गठन के भीतर भी और बाहर भी

एक बार जब आप कमेटी में शामिल हो जाएँ, तो स्वेच्छा से काम मांगने की पहल करें, हालांकि इस काम के पैसे नही मिलेंगे, लेकिन इससे आपको एसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ काम करने का मोका मिलेगा, जो भविष्य में किसी समय आपके कैरियर में आपकी मदद कर सकते हें.

Americaअमेरिका में 85 प्रतिशत नए पद मोखिक अनुशंशा और व्येक्तिगत सम्पर्क से भरे जाते हें, आप अपने Business (उधोग) में जितने ज्यादा लोगों को जानते हैं और उनके साथ काम करते हैं, सही समय आने पर आपके लिए अवसरों के उतने ही ज्यादा दरवाजे खुल जाएंगे,

सही लोगों से जुड़ें

. अपने काम धंधे और व्येव्सायिक जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सूचि बनाएं, हर व्येक्ती की मदद करने की योजना बनाएं,

. अपने व्येक्तिगत जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सूचि बनाएं और तय करें की आप उनके साथ कैसे सम्बंध चाहते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा,

. अपने समुदाय और शेत्र के एसे समूहों और संगठनों को पहचानें, जिनमें शामिल होने से आपको मदद मिलेगी, आज ही फ़ोन करें और अगली मीटिंग में हिस्सा लें,


. अपने समुदाय या शेत्र के शीर्ष लोगों की सूचि बनाएं और उनसे जान पहचान बढ़ाने की योजना बनाएं,

. अपने सामाजिक और व्येवसायिक दायरे का विस्तार करने का एक भी अवसर ना चुकें, लोगों को Letter (पत्र), Card (कार्ड), Fax (फैक्स) और emailभेजें, हर मोके पर पुल बनाएं,


Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>