1:- आंवला Emblic myrobalan benefits for skin
रोज सुबह शाम किसी भी तेल की मालिश करें, रात को एक कांच का गिलास पानी से भरकर उसमें 2 चम्मच पिसा हुआ आंवला भिगोदें और रोज सुबह पानी छानकर रोज सुबहा इस पानी से चेहरा धोएं, इससे चेहरे की झुरियां, झाइयाँ, आदि दूर हो जाएँगी,
2:- नारियल Coconut benefits for skin
चेहरे पर नारियल का पानी रोज 2 बार लगाते रहने से, चेहरे के दाग, धब्बे, मुहासे, चेचेक के निसान ठीक हो जाते हें,
3:- बादाम Almond benefits for skin
पाँच बादाम गिरी रात को भिगोदें, सुबहा छिलका उतार कर बहुत बारीक पीसलें, और शीशी मे भर लें, इसमेँ 60 ग्राम गुलाब जल, 5 बूँद चन्दन का इत्र मिलाकर हिलाएं, जहाँ कंहीं भी चहरे पऱ धब्बे होँ रोज तिन बार लगाएं, जहाँ गहरा धब्बा हो वंहा जयादा मात्रा में लगीं रहने देँ,
4:- हल्दी Turmeric benefits for skin
चोथाई चम्मच हल्दी, चोथाई चम्मच काले तिल दोनों को गर्म दूध में पीसकर चेहरे पर लेप करें इससे झाइयाँ दूर हो जाती हे,
5:- नीम Neem tree benefits for skin
नीम की हरी पत्तियों को पीसकर रात को सोते समय चेहरे पर लेप करें, सुबहा ठंडे पानी से चेहरा धोएं, एसा 50 दिन करें चेचक के दाग ठीक हो जायेंगे,
6:- चावल Rice benefits for skin
सफेद चावलों को पानी में भिगोकर उस पानी से चेहरे को धोने से चेहरे की झाइयाँ मिट जाती हें,
7:- घी Ghee benefits for skin
रात को सोते समय घी को चेहरे पर मलने से काले दाग और चोट के दाग मिट जाते हें,
8:- एरण्ड का तेल Castor oil benefits for skin
एरण्ड के तेल में चने का आटा मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से चेहरें की झाई आदि मिटकर चेहरा सुंदर हो जाता हे,
जरा इसे भी देखें- इन 8 प्राक्रतिक तरीकों से बढ़ाएं अपने होटों की सुन्दरता
जरा इसे भी देखें- इन 8 प्राक्रतिक तरीकों से बढ़ाएं अपने होटों की सुन्दरता