दोस्तों इस Article के द्वारा में आपको सफेद से काले बाल करने के तरीके बताऊंगा,
Trun White HairTo Black
दोस्तों आज के मानव का खान पान ऐसा हो गया हे की ना चाहते हुए भी अनेको बिमारियां हमें घेर रही हें, इसमें से एक समय से पहले ही सफेद बाल हो जाना एक बहूत बड़ी समस्या बनता जा रहा हे, और अब तो छोटे बच्चो Childrensमें भी समय से पहले सफेद बाल होने लगे हें, इस समस्या से बचने के लिए कुछ Ayurvedic Health Tips घरेलू नुस्खे आपको बता रहा हूँ उमीद हे ये लेख आप के लिए Helpfulहोगा,
1.निम्बू के रस से सिर की मालिस करने से बालों का पकना , गिरना , और भी Hair Diseaseदूर हो जाती हे, निम्बू के रस में सुखा आंवला मिलाकर बालों पर लेप करने से सफेद बाल काले होने लगते हें, इसके प्रयोग से बालों के अन्य रोग भी दूर हो जाते हें,
2. शुद्ध देसी गाएँ का घी खाएं और बालो में भी लगायें,
3.गाजर के मोसम में रोज गाजर का जूस पिएं तो बाल स्वस्थ होंगे,
4.प्याज को पिसलें फिर बालों पर लेप करें तो बाल काले होने लगते हें,
5.दही आधा कप लें और उसमें पीसी हुई काली मिर्च, एक निम्बू निचोड़कर मिलालें, फिर बालों पर 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें और फिर धोलें इससे बाल काले होने लगजाते हें,
6.रोज खाने में आंवले का प्रयोग करें बालों के लिए अति उत्तम हे,
7.त्रिफला रस का इस्तेमाल करें.