HIV Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बांगरमऊ क्षेत्र में 21 HIV के मरीज मिले हैं इन 21 लोगों को यह बीमारी है झोलाछाप डॉक्टर ने दी है झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी चौधरी ने यह बात बताई कि जिले में एक सर्च अभियान चलाया जा रहा था जिसमें HIV से ग्रसित मामलों को देखा जा रहा था कि कितने लोग इससे प्रभावित हैं चिकित्सीय समिति के लोगों को बंगरा ब्लॉक के प्रेम गंज और बस्तियों में जाकर यह चेक करना था कि कितने लोगों को HIV है
Hiv Uttar Pradesh
डॉ एस पी चौधरी ने बताया 566 लोगों की जांच की गई थी जिसमें जीत पाया गया उन्होंने उन मरीजों को कानपुर के एआरटी सेंटर भेज दिया है लेकिन जब बात किया अगेन की पूरी तरह से जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि वहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम राजेंद्र कुमार बताया गया है वह इलाज के नाम पर लोगों से धोका कर रहा था वह एक ही मरीज की सुई को कई मरीजों को लगाता था झोलाछाप डॉक्टर के कारण 21 लोगों को यह जानलेवा रोग मिल गया
गलती से आम लोगों की ही होती है वह लोग किसी झोला छाप डॉक्टर के पास जाते हैं हमेशा जब भी डॉक्टर के पास जाएं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं वह आपको किसी और मरीज की सुनी तो नहीं लगा रहा है हमेशा नई सुई का इस्तेमाल करवाइए इससे आपकी जिंदगी बची रहेगी HIV Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में 21 लोगों को हुआ HIV
आप कभी भारत शेव करवाने भी जाएं तो ध्यान रहे कि नहीं हमेशा नया ही ब्लड इस्तेमाल करें किसी दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ इस्तेमाल ना करें वरना आपकी जिंदगी को लाले पड़ सकते हैं
दोस्तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये
पॉपकॉर्न के फायदे Popkorn khane ke fayde
HIV, Uttar Pradesh,hindi news ,latest news in hindi ,hindi samachar,झोलाछाप डॉक्टर,HIV पॉजिटिव
The post उत्तर प्रदेश में 21 लोगों को हुआ HIV झोलाछाप डॉक्टर की गलती appeared first on BHARAT YOGI.