पेट में अनेको रोग होते रहते है यदि इनका समय रहते इलाज न हो तो ये Pet के साधारण रोग काफी बड़े हो जाते है इस लेख में काफी आसान नुस्खे दिए गए है जिनके इस्तेमाल से आप Pet ke rogo ko dur kar sakte hae.
पेट में भारीपन के नुस्खे Pet ke rogo ko dur kar sakte hae.
- चने का क्षार 2 से 6 रत्ती अथवा प्रभावी क्षार 5 से 10 बूंद दो-तीन बार दो-दो घंटे लेने से Pet का भारीपन मिटता है|
- बैगन को अंगारों पर सेककर उसमे सज्जिखर मिलाकर पेट पर बंधने से पेट के भारीपन का शमन ओता है|
- द्रास्ख और सौफ दो-दो तोला लेकर आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिए, सुबह उसे मसल और छानकर तथा उसमे एक तोला शक्कर मिलाकर कुछ दिनों तक पिने से पेट का भारीपन दूर हो जाता है |
पेट कि जलन के नुस्खे
- अजवाइन और नमक पीसकर उसकी फंकी लेने से पेट कि जलन का शमन होता है |
- धनिया और जीरा 10-10 ग्राम लेकर उन्हें अधकुटा कर लीजिये और 3 से 250 मी.ली. पानी में रात को भिगोकर रख दीजिये, सुबह उसे मसल-छानकर उसमे शक्कर डालकर चार-छ: दिन तक पिने से पेट कि जलन शांत होती है |
- धनिया और शक्कर का शरबत बनाकर पिने से भी पेट कि जलन दूर होती है |
- अजवाइन को तवे पर भुनकर उसमे संभाग में सेंधा नमक मिलाकर चूर्ण बना ले, तीन ग्राम कि मात्रा में यह चूर्ण ग्राम पानी के साथ लेने से पेट कि जलन मिटती है |
अरुचिनाशक नुस्खे
मोटापा एक दिन में कम करने के घरेलु नुस्खे
- 20 तोला अदरक छीलकर उसकी चटनी बनाइए, फिर इसे 20 तोला घी में भुनी, तब वह लाल हो जाए तब उसमे 40 तोला गुड डालकर हलवे जैसा गाढ़ा अक्लेह बनाइए एक-एक तोला इस अक्लेह को सुबह-शाम प्रतिदिन खाने से अरुचि विकार दूर होता है और भूख खुलकर लगती है |
- नीम्बू का रस एक भाग और शक्कर छ: भाग चासनी लेकर उसमे लौंग और काली मिर्च का थोड़ा-सा चूर्ण मिलाकर, शरबत बना कर पिने से अरुचि का शमन होता है | और आहार का पाचन होता है |
- सौंठ एक तोला कलि एक तोला, पिपरी एक तोला और सेंधा नमक एक तोला इन सभी को कूटकर कपड़े से छानकर चूर्ण बनाइए, इसमें 40 तोला काली द्राक्ष बीज (बीज निकली हुई) मिलाइए, इसे चटनी कि तरह पीसकर किसी कांच के बर्तन में भरकर रख लें | इस अवलेह को प्रतिदिन आधे से दो तोले तक सुबह-शाम सेवन करें | यह अरुचिनाशक तो है ही, साथ ही अन्य पेट विकारों का शमन भी करता है |
Keywords:- #pet ke rog aur upchar in hindi, #आंत के रोग,#पेट में इन्फेक्शन के लक्षण,#पेट के नीचे दर्द,#बार बार पेट खराब होना,#पेट मे गैस का ईलाज,stomach diseases and treatment,chronic gastritis symptoms,gastritis treatment at home,gastritis cure,gastric pain relief,
acute gastritis treatment,how to cure gastritis permanently,gastritis pictures,
diet for gastritis,pet ki bimari ka ilaj,pet ki garmi ka ilaj in hindi
The post पेट के समस्त रोगों का इलाज पेट में भारीपन जलन अरुचि फूलना appeared first on BHARAT YOGI.