Quantcast
Channel: BHARAT YOGI
Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

Best way to make money

$
0
0

पैसा कैसे कमाएं



Make money पैसा  सिर्फ इसी के लिए आज व्येक्ती भाग दोड कर रहें हैं आखिर करें भी क्यूँ नही पैसे के बिना आज कल कुछ होता भी तो नही हैं पैसे की जितनी आवश्कता है उतना ही इसे प्राप्त करने के लिए सही जानकारी का अभाव भी है इसे हासिल करने के लिए 95% लोगों को मेहनत भी खूब करनी पडती है और ज्यादातर तो सिर्फ पूरी जिन्दगी मेहनत ही करते रह जाते हैं और ठीक से अपने जीवन को भी नही चला पाते 

हम अपने चारों तरफ देखते हैं की लोग कितनी मेहनत कर रहें हैं आखिर क्यूँ किसलिए और सबसे बड़ा सवाल क्या जी तोड़ मेहनत करने के बाद सभी अपनी इच्छा अनुसार पैसा कमा लेते हैं। जहां तक मेने लोगों को देखा है वो ठीक से अपने परिवार के साथ समय भी नही बिता पा रहे हैं। क्यों क्योंकि जितनी वो मेहनत करते हैं महंगाई और बढ़ जाती है। और मेहनत भी बढती जाती है

ये तो निश्चित है की महंगाई एसे ही बढती रहेगी इसको तो कोई नही रोक सकता हमे ही समय के साथ साथ ढलना होगा आखिर एसा क्या किया जाए की पैसे की जरूरत भी पूरी हो जाए और काफी पैसा हमें बच भी जाए जिससे हमें अपना भविष्य उज्वल दिखाई दे और हंम निश्चिंत हो जाएं 

इस समस्या का हल 

इसका हल सिर्फ एक ही है की हमें अपना बिज़नस शुरू करना चाहिय लेकिन काफी सारे व्येक्तियों की समस्या ये है की उन्हें बिजनेस की सही जानकारी नही हैं आखिर एसा कोनसा बिजनेस किया जाए की मुनाफा ही मुनाफा हो घाटे का डर ही ना हो और लोगों को जो भी आप प्रोडक्ट दें उसकी डिमांड खुद ही बढ़ जाए ये तो तभी हो सकता है जब आपके प्रोडक्ट में दम हो

बिजनेस करने में तभी मजा आता है जब हमारे प्रोडक्ट में दम हो और जो एक बार इस्तेमाल करे तो खुद ही उसकी इच्छा हो जाए दूसरों को भी बताने की इस तरीके से आपका बिजनेस बढेगा और वो भी खुद बा खुद ही। आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी होगी उसके बाद आपका प्रोडक्ट ही मेहनत करेगा

अब सवाल ये उठता है की वो कोनसा बिजनेस है जिसकी में यंहा पर बात कर राहा हूँ अब बात को ज्यादा ना खिंच कर सीधे मुद्दे की बात पर आ जाता हूँ।

में यंहा बात कर राहा हूँ नेटवर्किंग बिजनेस की जिसमें पैसा कमाने की सबसे ज्यादा सम्भावना है। लेकिन इसमें सावधान भी रहने की आवश्कता है क्योंकि काफी सारी कम्पनियां धोखा देजाती हैं। और आपको कुछ भी नही मिलता या फिर वो कम्पनी आपके आगे कोई भी एसी सरत रखदेती है जिससे आपका तो पैसा कमाना मुस्किल हो जाता है पर कम्पनी खूब पैसा कमा लेजाती हैं।

झूट मैं उस काम को काम ही नही मानता जो झूट बोलकर किया जाए ज्यादातर नेटवर्किंग कम्पनियों में सिर्फ और सिर्फ झूट ही झूट बोला जाता है और सारा कारोबार सिर्फ झूट पर ही चलता है। अब आप ही सोचिये जो व्येक्ती झूट बोल कर पैसा कमाता है क्या वो कभी उस पैसे का भोग कर पाता है। इस सवाल का जवाब आपको अपने चारों तरफ देखने से मिल जाएगा आपके आस पास ही काफी व्येक्ती एसे होंगे जो झूट और बेईमानी से पैसा कमाते हैं पर शान्ति से कभी जी नही पाते। एसे व्येक्तियों को रोग और कलह हमेसा घेरे रखते हैं।

अब वो समय गया जब आपको अधिक पैसा लगाना पड़ता था अपना बिजनेस करने के लिए अब सिर्फ आपको जानकारी सही होनी चाहिय।

यदि आपको सही मार्ग दर्शक मिल जाए तो आपको सही रास्ता भी मिल जाएगा नेटवर्किंग में कुछ सिर्फ कुछ कम्पनियां एसी हैं जन्हा पर आपको झूट नही बोलना पड़ता जानते हैं क्यूँ? क्योंकि उनके प्रोडक्ट होते ही दमदार हैं,100% व्येक्ती संतुष्ट होते हैं, उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके

यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छी और भरोसेमंद कम्पनी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस नम्बर पर मुफ्त सलाहा ले सकते हैं 09671963133 whats aap

हमारे नए लेख प्राप्त करने के लिय हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करें https://www.facebook.com/maabharti

Viewing all articles
Browse latest Browse all 241

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>